
(कोमल)
valentine’s day special: नरगिस (Nargis) की जान बचाने के लिए जब सुनील दत्त (Sunil Dutt) आग की लपटों में कूद गए थे। तब नरगिस को उनका सच्चा प्यार हुआ था।

Love Story: बॉलीवुड लीजेंड एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) की प्रेम कहानी की जब भी बात की जाती है तो उनका नाम राज कपूर (Raj Kapoor) से जोड़ा जाता है। नरगिस और राज कपूर (Nargis and Raj Kapoor) का प्रेम एक तरफा था, दोनों का नाम तो साथ में लिया जाता था लेकिन रिश्ता शायद सिर्फ नरगिस (Nargis) की तऱफ से निभाया जा रहा था। नरगिस की प्रेम कहानी में राज कपूर वो हीरो नहीं थे जो उनके साथ जिंदगी भर रहने वाले थे, एक्ट्रेस के हीरो तो सुनील दत्त (Sunil Dutt) थे जिन्होंने अपना प्यार हर मोड़ पर साबित किया। सुनील दत्त साहब को अपनी जान की परवाह तक किए बिना नरगिस (Nargis) के लिए आग की लपटों में कूद गए थे। बस इसी प्यार की तो नरगिस को तलाश थी।

आपको बताते की लीजेंड एक्ट्रेस की जिंदगी पर लिखी किताब ‘डार्लिंगजी: द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त’ में उनकी प्रेम कहानी का बताई गई है। नरगिस और सुनील दत्त (Nargis and Sunil Dutt Love Story) की लव स्टोरी फिल्म ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग से शुरू होती है। फिल्म की शूटिंग के दौरान पुआल के ढेर में आग लगी होती, सीन शूट करने के लिए नरगिस (Nargis Movies) को आग के पास रहना होता है जिससे वह अपने बेटे को बचा सके। तभी एक हादसा हो जाता है, हवा का रूख बदलने से नरगिस (Nargis and Sunil Dutt) आग की लपटों में घिर जाती हैं और तभी उन्हें बचाने के लिए सुनील दत्त आग में कूद जाते हैं।

फिल्म ‘मदर इंडिया’ में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था। फिल्म में नरगिस को निगेटीव किरदार में नजर आए सुनील दत्त को अपने हाथों से मारने पर मजबूर होना पड़ा था, लेकिन रियल लाइफ में नरगिस अपने आपको रियल हीरो सुनील दत्त के प्यार में पड़ने से नहीं बचा पाई। इस फिल्म के एक साल बाद ही इन दोनों ने शादी कर ली थी और नरगिस बन गई थी नरगिस दत्त।