5वें टेस्ट के बदले खेले जाएंगे T20 मैच, BCCI ने दिया ECB को ऑफर, जानें कब होगा मैच

भारत का इंग्लैंड दौरे का आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के चलते स्थगित होने के बाद से क्रिकेट जगत अब अलग बहस चिढ गई है। इंग्लैंड के खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड दोनों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। हालाँकि तब तो ईसीबी ने बीसीसीसाई के उस फैसले का समर्थन कर दिया था। आर्थिक तंगी का सामना कर रहे ईसीबी को मानाने के लिए बीसीसीसाई अपनी ओर से पुरज़ोर प्रयास कर रहा है।

बीसीसीआई ने ईसीबी को पांचवें टेस्ट की जगह दो टी20 मैच खेलने के लिए ऑफर दिया है। भारतीय बोर्ड चाहता है कि एक टेस्ट मैच खेलने के बजाए दो टी20 करवा दिए जाएं जिससे ईसीबी के नुक्सान की भरपाई हो सके। इस पर निर्णय लेना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि फैसला पांचवें टेस्ट के लिए 25 मिलियन पौंड का भुगतान कर चुके ब्रॉडकॉस्टर के फैसले पर भी निर्भर करता है। बता दें कि ईसीबी की जो कमाई पांचवे टेस्ट खेले जाने से होती वो दो टी20 मैचों से कई ज़्यादा है। गर्मियों में इंग्लैंड लौट रही भारतीय टीम को तीन टी20 और टीम एक दिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई चाहता है कि तभी ये दो टी20 मैच करा दिए जाएं।

LIVE TV