BJP नेता चौधरी की डर्टी टॉक का खुलासा, कॉल गर्ल ने कहा- 12:30 बजे तक…

मुजफ्फरनगर। कोचिंग सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी नेता जितेंद्र चौधरी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। जितेंद्र चौधरी की कॉल डिटेल्स से डर्टी टॉक का खुलासा हुआ है। पुलिस के हाथ लगे इस डिटेल्स से पता चला है कि जितेंद्र चौधरी की बात कॉल गर्ल के साथ महीने में कई बार हुई है। वहीँ BJP नेता के इस कारनामे पर विपक्षी पार्टियां जमकर हल्ला बोल रही हैं।

जितेंद्र चौधरी

ऑडियो से पता चला है कि जब कोचिंग सेंटर पर छापा पड़ा तो काल गर्ल ने तुरंत जितेंद्र चौधरी को फोन किया। फोन उठाते हुए जितेंद्र ने कहा कि “कौन पुलिस वाला है बात कराओ”, कॉल गर्ल सिपाही को फोन देती है तो वह कहता है कि “कौन भाटीजी बोल रहे हो क्या”, जीतेन्द्र ने कहा “मैं भारतीय जनता पार्टी का सह क्षेत्र संयोजक जितेंद्र चौधरी बोल रहा हूं, क्या मामला हुआ है बताओ”?

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने 42वीं बार की ‘मन की बात’, किसानों को दिखाया खुशहाली का रास्ता

इस पर सिपाही कहता है-मामला जो हुआ है, वह फोन पर नहीं बता सकता। यही नहीं जब कॉल गर्ल को पुलिस थाने लाती ह वहां भी वह बीजेपी नेता को फोन करती है, पुलिस के पास मौजूद ऑडियो के मुताबिक लड़की कहती है-हैलो, चौधरी साहब कहां हो, मैं पकड़ी गई, जल्दी नई मंडी थाने आ जाओ।

कॉल डिटेल्स में कॉल गर्ल एक जगह बीजेपी नेता को यह भी कहती है कि लड़की साढ़े बारह बजे पहुंच जाएगी।

बता दें कि पुलिस ने बीते दिनों गांधीनगर में एक कोचिंग सेंटर के बोर्ड लगे मकान पर छापेमारी कर वेश्यावृत्ति का खुलासा किया था। गिरफ्तार लड़की ने बीजेपी नेता के संरक्षण में सेक्स रैकेट चलने की बात कही थी। जितेंद्र खुद को भाजपा का जिला सह संयोजक बताता था।

यह भी पढ़ें : युवक ने मासूम बेटी और पत्नी को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस के पास सेक्स रैकेट चलाने को लेकर बीजेपी नेता के खिलाफ पर्याप्त सुबूत हैं, इसीलिए पुलिस ने गिरफ्तार किया। बीजीपी जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी ने जितेंद्र चौधरी को पार्टी का कार्यकर्ता स्वीकार करते हुए सफाई दी कि उसके किसी कृत्य से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

LIVE TV