पुतिन सुनिश्चित करें कि सीरिया संघर्षविराम समझौते का शिद्दत से पालन हो : मैक्रों

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से आग्रह किया है कि वह सुनिश्चित करे कि सीरिया पूर्वी घौता में संघर्षविराम समझौते का पूरी शिद्दत से पालन करे।

इमैन्युएल मैक्रों

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सीरिया बिना किसी देरी के संकटग्रस्त क्षेत्रों में मानवीय सहायता कार्यो को निर्बाध होने दे।

यह भी पढ़ें : जीत के जश्न में मदमस्त हुई बीजेपी, बुल्डोजर चला ढहा दी वामपंथी विचारधारा

फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय एलिसी के मुताबिक, मैक्रों ने पुतिन से फोन पर बात की और इस दिशा में वास्तविक और सशक्त कदम उठाने को कहा ताकि सीरियाई सरकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रस्तावना 2401 का पालन हो सके।

उन्होंने रूस से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का भी आग्रह किया।

यह भी पढ़ें : जयललिता और करूणानिधि के बाद मैं राजनीति का एकमात्र विकल्प : रजनीकांत

मैक्रों ने जोर देकर कहा कि संकटग्रस्त क्षेत्रों में बिना किसी देरी के मानवीय सहायता काफिले पहुंचने में सक्षम होने चाहिए।

LIVE TV