
कोलंबो। मालदीव के बाद श्रीलंका सरकार ने भी देशभर में आपातकाल लागू कर दिया है। श्रीलंका में आपातकाल बौद्ध और मुस्लिमों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए लगाया गया है। मामले में एक ओर जहां पुलिस का कहना है कि कैन्डी जिले में ही दंगे के मामले हुए हैं, वहीं दूसरी ओर अलजजीरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरा देश हिंसा की चपेट में है। बता दें कि आज शाम टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में आर. प्रेमदासा स्टेडियम में निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का पहला मैच मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।
मामले में एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को कैन्डी नाम के शहर में कर्फ्यू लगाया गया थी। कैन्डी में एक बौद्ध शख्स की हत्या कर दी गई थी और मुस्लमों की दुकानों में आग लगा दी गयी थी। इसके बाद सरकार ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इमरजेंसी लगाई है।
यह भी पढ़ें :-पुतिन सुनिश्चित करें कि सीरिया संघर्षविराम समझौते का शिद्दत से पालन हो : मैक्रों
बता दें कि श्रीलंका में 10 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है और 75 फीसदी लोग बौद्ध हैं। 13 फीसदी हिन्दूओं की आबादी भी यहां रहती है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से काफी जानें जा चुकी हैं। फरवरी में दोनों संप्रदायों के बीच हिंसा में 5 लोग घायल हो गए थे और काफी दुकानों और मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके साथ ही जून 2014 में एलुथगामा दंगे के बाद मुस्लिम विरोधी कैंपेन चलाए गए थे। कुछ बौद्ध समूहों ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-इस देश से बात करने के लिए अमेरिका को खत्म करनी होगी ‘सुपर-पॉवर’
हालांकि 2015 में सत्ता में आने के बाद राष्ट्रपति एम सिरेसेना ने कहा था कि वे मुस्लिम विरोधी हिंसा के मामलों की जांच करवाएंगे। लेकिन मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।