एलन मस्क ने अपने प्यार का किया इजहार, जानें कौन है इतना भाग्यशाली ?
एलन मस्क के द्वारा किए गए ट्वीट के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर एक बार फिर सब को चौका दिया है। दरअसल दुनिया भर में लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की फिल्मों की बड़ी तादाद में फैन फालोइंग है।

अरबपति व्यवसायी एलन मस्क भी इस फिल्म के अभिनेता व फ्रेंचाइजी के बड़े फैन है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। अपने ट्विट के साथ एलन मस्क ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें फिल्म के अभिनेता नजर आ रहे हैं। ट्विट किए गए तस्वीर में दो भाग है, जिसमें एक तस्वीर 2001 में रिलीज हुई फिल्म के एक पोस्टर की है और दूसरी वर्तमान की तस्वीर है।
मस्क ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आई मिस यू। आई मिस यू के साथ जो दो तस्वीरें साझा की गई है। उनमें से एक फ्रैंचाइजी की फिल्मों का पिक्चर दिखाया गया है। पिक्चर में चार पात्रों को हॉबिट्स की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है।
तस्वीर में दिख रहे पात्र एलाइजा वुड, शॉन एस्टिन , बिली बॉयड और अंत में डोमिनिक मोनाघन हैं, जो उक्त फिल्म में क्रमश: फ्रोडो, गैमजी, पिपिन टुक और मेरी की भूमिका निभाई है। वहीं तस्वीर के दूसरे भाग में इन चारों अभिनेताओं को 2022 में फिर से मिलते हुए दिखाया गया है। सभी एक साथ बैठकर एन्जॉय करते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि एलन मस्क द्वारा शेयर की तस्वीर पर अबतक 4 लाख से अधिक युजर्स की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। कमेंट्स के तौर एक यूजर लिखता है कि ईमानदारी से कहूं कि मै हर साल फिर से देखता हूं, वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि मै भी।
मालुम हो कि ‘द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स’ अंग्रेजी में रचित एक उपन्यास है, जिसके लेखक जे.आ.आर. टोल्किन हैं। ये उपन्यास असल में तीन किताबों का सिलसिला है। इन उपन्यासों का 2001, 2002 और 2003 में तीन हॉलिवुड फ़िल्मों में फिल्मांकन हुआ था।