Election: FB पर लड़ी जाएगी 2019 की जंग, देखें कौन है फिसड्डी-कौन दबंग

2019 में होने वाले आम चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. पार्टियां कमर कस चुकी हैं. रणनीतियां बनाई जा रही हैं. चुनाव के हिसाब से मुद्दे उछाले और बनाए जा रहे हैं. देश के सबसे पुराने लोकतंत्र में होने वाले इस चुनाव के लिए जमीन पर भले अभी बहुत कुछ नहीं हो रहा हो लेकिन पार्टियों के दफ़्तर से लेकर सोशल मीडिया तक हलचलें शुरू हो चुकी हैं. यह चुनाव इस लिहाज से भी अलग होगा कि इसमें फेसबुक, वॉट्सअप और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म का अहम रोल होने वाला है.

Election: FB

ये अब किसी से छुपा नहीं है कि हर पार्टी और हर नेता का अपना सोशल मीडिया वार रूम है. वहां बैठे लोग इस आभासी दुनिया में रहने वाले करोड़ों मतदाताओं के मन-मिजाज को प्रभावित करने में लगे रहते हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि आभासी दुनिया के इन प्लेटफॉर्म पर कौन की पार्टी और नेता छाए हुए हैं और कौन यहां फिसड्डी साबित हो रहे हैं.

हर तीसरा वोटर फेसबुक पर सक्रिय

2014 के आम चुनाव में 83.40 करोड़ मतदाता थे. अंदाजा है कि 2019 के चुनाव में 90 करोड़ मतदाता होंगे. इनमें से 8 करोड़ मतदाता 2019 के चुनाव में पहली बार वोट करेंगे और भारतीय जनता पार्टी इनपर खास फोकस रख रही है. वहीं 11 करोड़ 72 लाख ऐसे मतदाता होंगे जो 2019 के चुनाव में दूसरी बार वोट डालेंगे, कांग्रेस इन मतदाताओं को फोकस करके अपनी रणनीति बना रही है.

2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 21.7 करोड़ लोग हर महीने फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. ऐसी उम्मीद है कि 2019 तक यह संख्या 29.4 करोड़ हो जाएगी. कहने का मतलब कि 2019 में वोट डालने वाले 90 करोड़ मतदाताओं में से हर तीसरा वोटर फेसबुक पर सक्रिय है. इनमें बड़ी संख्या ऐसे मतदाताओं की होगी जो या तो पहली बार वोट डालेंगे या दूसरी बार. साफ है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सोशल मीडिया खासकर फेसबुक कितना महत्वपूर्ण है.

2019 लोकसभा चुनाव के लिए फेसबुक भी तैयार है. उसने India: CrowdTangle Public Live Display नाम से एक टूल बनाया है जिसकी मदद से आप अपने नेताओं या राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे पोस्ट और उनपर मिल रही प्रतिक्रियाएं देख सकते हैं. इस टूल के नतीजों का विश्लेषण करें तो कई दिलचस्प तथ्य सामने आते हैं.

पार्टियों में बीजेपी-कांग्रेस से आगे AAP

सभी राजनीतिक पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी(आप) ने पिछले 30 दिन में सबसे ज्यादा, 697 पोस्ट (फोटो, वीडियो और लिंक) अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से शेयर किए हैं. मतलब पार्टी ने हर दिन औसतन 23 पोस्ट किए. बीजेपी इस मामले में दूसरे नंबर पर है. उसने इस समयावधि में 365 पोस्ट शेयर किए. 298 पोस्ट के साथ तीसरे नंबर पर कांग्रेस है. बीजेपी, आप और कांग्रेस के फेसबुक पन्नों को लाइक करने वाले लोगों की संख्या में बड़ा अंतर है. इस मामले में बीजेपी पहले नंबर पर है सो उनके पोस्ट को कांग्रेस और आप की तुलना में ज्यादा देखा और शेयर किया गया.

LIVE TV