ईद ने दिया एकता का संदेश, धर्मगुरूओं और नेताओं ने पेश की मिसाल

रिपोर्ट- अवनीश कुमार

लखनऊ। लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक के साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हिंदू, सिख व ईसाई धर्मगुरू भी मौजूद थे। सभी ने समाज के लिए एक मिसाल पेश की।

लखनऊ में ईद

ईद पर प्रदेश में लाखों लोगों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे को मुबारकबाद दी। लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई। ऐतिहासिक ईदगाह के मैदान में पचास हजार से अधिक नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की। एक साथ दुआ के लिए सभी के हाथ उठे। इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की गई।

यह भी पढ़े: सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे कृषि मंत्री, किसानों की आत्महत्या पर दिया शर्मनाक बयान

इस अवसर पर राजयपाल रामनाईक, उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद रहे। मंच पर कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और साध्वी भी मौजूद रहीं। सभी ने लखनऊवासियों को ईद की बधाई दी और कहा की देश में शांति और अमन के लिए इनकी दुआ बहुत काम आएगी। ईद के अवसर पर ईदगाह पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। लखनऊ के साथ-साथ पूरे प्रदेश में ईद शांति और सदभाव के साथ मनाई गई।

LIVE TV