मस्जिद हमले का बदला लिया जाएगा : मिस्र के राष्ट्रपति

मिस्र के राष्ट्रपतिकाहिरा| मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने शुक्रवार को सिनाई प्रायद्वीप की एक मस्जिद पर हुए बर्बर हमले का बदला लेने की प्रतिबद्धता जताई है। इस हमले में 270 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अब्देल फतह अल सीसी ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि यह देश के इतिहास में अब तक का सबसे भयावह आतंकवादी हमला है।

‘नौकरियों में भ्रष्टाचार किया तो जब्त होगी संपत्ति’ : सीएम योगी

अल सीसी ने कहा कि मिस्र के सुरक्षाबल इन मौतों का बदला लेंगे, क्षेत्र में स्थिरता बहाल करेंगे और इन आतंकवादी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने कहा, “यह आतंकवाद से निपटने के लिए किए जा रहे हमारे प्रयत्नों को रोकने का प्रयास था। यह हमारी इच्छाशक्ति को खत्म करने का प्रयास था।”

उन्होंने कहा, “हम अपने प्रयास जारी रखेंगे। जैसा कि मैंने कहा, इस हमले से हमारी प्रतिबद्धता बढ़ेगी। हमारी सेना और पुलिस शहीदों की मौत का बदला लेंगे और अगले कुछ दिनों में स्थिरता और सुरक्षा की बहाली करेंगे।”

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को लेकर हुड्डा और खट्टर में छिड़ी जंग

राष्ट्रपति ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

LIVE TV