मिस्र, इजरायल ने गाजा पर की थी गुपचुप बैठक, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी के मुद्दे पर मई में काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ एक गुप्त बैठक की थी।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

दरअसल इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने तुरंत इस पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि नेतन्याहू और उनके कुछ सलाहकारों ने 22 मई को सीसी से मिलने के लिए काहिरा की उड़ान भरी थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रपट में बताया गया है कि बैठक में गाजा के राजनयिक समाधान को आगे बढ़ाने के मिस्र के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें हमास नियंत्रित गाजा में फिलिस्तीनी राष्ट्रीय शासन को बहाल करना और इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम शामिल रहा।

यह भी पढ़ेंः डॉलर की मजबूती से फीकी हुई सोने की चमक, ये है सबसे बड़ा कारण

इसके साथ इजरायल और मिस्र फिलिस्तीनी एन्क्लेव पर लगाए गए 11 साल की नाकाबंदी को काफी कम कर करेंगे।

दोनों नेताओं के बीच नई अमेरिकी शांति योजना पर भी चर्चा हुई, जिसके तहत व्हाइट हाउस, इजरायली-फिलिस्तीनी संघर्ष कम करने के लिए काम कर रहा है।

LIVE TV