सपा के दिग्गज नेता व विधायक आजमखान के जौहर विश्वविद्यालय पर ED का छापा पड़ा है। ED की टीम जांच के लिए लखनऊ से जौहर विश्वविद्यालय पहुंची है, जहां तहसीलदार प्रमोद कुमार के साथ आजम खान की जांच में जुटी है। इसके साथ ही राजस्व की टीमें भी मौके पर मौजूद है। मिली ख़बरों के मुताबिक राजस्व टीम 250 बीघा शत्रु संपत्ति के मामले की जांच करने पहुंची है।

बता दें कि ED ने आजम खान और उनसे जुड़े अन्य मामलों की रिपोर्ट जिलाधिकारी से मांगी थी। अब आज ED की टीम और रामपुर राजस्व विभाग के अधिकारी दोनों मिलकर विश्वविद्यालय में शत्रु सम्पत्ति की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सपा के वरीष्ठ नेता व विधायक आजम खान पर कई मुकदमें लदे हैं। उन पर लदे मुकदमों का बेल क्रमवार मिल भी रहा है। अभी पिछले दिनों उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली है, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मुश्किलें फिर से बढ़ती जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय ने आजम खान के अवैध कब्जे वाली सम्पत्तियों का ब्यौरा मांगा है। इस मामले में छान-बीन करने के लिए प्रशासन ने नौ सदस्यों वाली एक टीम गठित की है, जो मौजूद दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।