
नई दिल्ली। संसद में सोमवार को पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे 2017-18 में कहा गया कि साल 2017 के दिसंबर अंत तक विदेशी मुद्रा भंडार में 14.1 फीसदी की वृद्धि हुई है। संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत सर्वेक्षण से पता चलता है कि विदेशी मुद्रा भंडार समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 409.4 अरब डॉलर रही।
सर्वेक्षण में कहा गया, “साल 2017 के दिसंबर तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 409.4 अरब डॉलर रहा। साल-दर-साल आधार पर 2016 के दिसंबर (358.9 अरब डॉलर) की तुलना में विदेशी मुद्रा भंडार में 14.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।”
यह भी पढ़ें:- वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, अर्थव्यवस्था की रफ़्तार 6.75 फीसदी का अनुमान
सर्वेक्षण में आगे कहा गया, “विदेशी मुद्रा भंडार आगे 12 जनवरी 2018 तक बढ़कर 413.8 अरब डॉलर हो गया।”
सर्वेक्षण के मुताबिक, “2017 के मार्च में 11.3 महीनों के लिए देश में विदेशी मुद्रा भंडार उपलब्ध था। 2017 के सितंबर में 11.1 महीनों के आयात के लिए विदेशी मुद्रा भंडार उपलब्ध है।”
यह भी पढ़ें:-नई बुलंदी पर शेयर बाजार, 36200 के पार पहुंचा सेंसेक्स, रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी
सर्वेक्षण में बताया गया, “जहां विश्व की अधिकांश बड़ी अर्थव्यवस्थाएं चालू खाता घाटे का सामाना कर रही हैं, वहीं भारत विश्व के सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश बन गया है। विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत पूरी दुनिया में छठे स्थान पर है।”