शनिवार रात को अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता दें कि रात करीब 1 बजे अरुणाचल प्रदेश में झटके महसूस किए गए। अरुणाचल का पैंगिन इस भूकंप का मुख्य बिंदु रहा। वहीं रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई।

इसी के साथ मणिपुर में भी भूकंप से धरती में कंपन हुआ। मणिपुर में भी रात करीब 1 बज कर 20 मिनट पर भूंकप आया। मणिपुर के शिरुई गांव में झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.6 बताई जा रही है। तेज भूकंप के बावजूद कोई जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है जो कि एक राहत की बात है।