उत्तराखंड में भूकंप के झटके

उत्तराखंड में भूकंपनई दिल्ली। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में गुरुवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई। भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के जन-धन की हानि की कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, भूकंप के ये झटके हल्के श्रेणी के रहे, जिन्हें गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग व चमोली जिले के सीमाई इलाके में महसूस किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि भूकंप कुछ सेंकेड भर महसूस किया गया।

यह भी पढ़ें:- राष्ट्रीय आपदा घोषित हो बाढ़ : पप्पू यादव

आईएमडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “भूकंप का केंद्र 33 किमी गहराई में रहा, झटका शाम 4.37 बजे महसूस किया गया।”

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ : मंत्री सेक्स सीडी कांड के आरोपी विनोद वर्मा को मिली जमानत

उत्तराखंड में इससे पहले 5 दिसंबर को मध्यम श्रेणी के 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे राज्य व दिल्ली व एनसीआर सहित आसपास के इलाकों भी झटके महसूस किए गए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV