
पाकिस्तान में गुरुवार तड़के सुबह ज़लज़ला आ गया जिसमें 20 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 3:30 बजे दक्षिणी पाकिस्तान के हरनेई इलाके में 5.7 की तीव्रता से भूकंप आ गया। रिक्टर स्केल पर

एएफपी ने वरिष्ठ अधिकारी सुहैल अनवर हाशमी के हवाले से बताया कि, “भूकंप के कारण छत और दीवार ढहने से 20 कोगों की मौत हो गई है। पीड़ितों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है।” वहीं बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लंगौ ने बताया कि, “हमें जानकारी मिल रही है कि भूकंप के चलते 20 लोग मारे गए हैं। बचाव कार्य जारी हैं।”
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हरनेई इलाके में गुरुवार सुबह तकरीबन 3:30 बजे उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब स्थानीय लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। अधिकतर लोग उस वक़्त सो ही रहे थे। जैसे तैसे उठकर उन्होंने अपनी जान बचाई लेकिन फिर भी 20 लोग इसकी चपेट में आ गए। हालांकि आपदा प्रबंधन अधिकारियों की मानें तो ये अकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। बता दें कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई है।