Earthquake: तुर्की में कांपी जमीन, 40 से अधिक लोगों की मौत

तुर्की और यूनान के तट के बीच बीते शुक्रवार को जमीन के कांपने से जान-माल को काफी क्षति पहुंची है। शुक्रवार को बताया गया था कि इस भुकंप में कुल 17 लोगों की तत्काल मौत हो गई है वहीं 880 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। आपको बतादें कि हालही में आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 40 से अधिक बताई जा रही है। यदि बात करें रिक्टर स्केल की तो 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप ने तुर्की की जमीन पर दस्तक दी थी।

जिसके कारण दर्जन भर इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थीं। सभी तरफ कोहराम ही कोहराम मच गया था। गौरतलब है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बीते शनिवार को भूकंप से मरने वालों की संख्या 42 बताई साथ ही बताया कि इस हादसे के शिकार 880 से ज्यादा लोग बने हैं। एफएडी ने रविवार की सुबह बताया कि कुल 42 लोग इस हादसे में मारे गए। बतादें कि वहां की रेस्क्यू टीम ने गिरी हुइ इमारतों में फसे लोगों को निकालने में लगी हुइ है।

भूकंप का केंद्र:
आपदा एवं आपात प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि तुर्की में भूकंप का केंद्र एजियन सागर था। साथ ही बताया कि भूकंप कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 दर्ज की गई थी। यह भूकंप एजियन सागर के 17 किलोमीटर नीचे था जिसका असर इतना भयानक था। बतादें कि तुर्की की मीडिया ने जिस इमारतों को फिलमाया है वो इमारते इजमिर की हैं। यदि बात करें यूनान के मीडिया की तो उसने हमें बताया कि भूकंप के दौरान सामोस व अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर भाग निकले। बताया जा रहा है कि तुर्की के साथ ही ग्रीस के भी कई प्रांतों में भुकंप के झटके महसूस किये गए।

LIVE TV