कोरोना काल में घर बैठे कर सकेंगे इस जगह के चिड़ियाघर की सैर, देखिए यहां

कोरोना वायरस से फैले संक्रमण ने नए साल का जश्‍न पूरे देश में फीका कर दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार और कोविड-19 संक्रमण में आई तेजी के बाद देश के कई राज्‍यों को सख्‍त कदम उठाना पड़ा है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने प्रदेश के सभी पार्कों को बंद करने की घोषणा कर दी है। वहीं, प्रशासन लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील कर रहे हैं, ऐसे में नए साल पर सैर-सपाटे की प्‍लानिंग करने वालों में मायूसी छा गई है। इन सबके बीच एक अच्‍छी खबर सामने आई है। यदि आप पटना चिड़ियाघर या पार्कों में घूमने-फिरने नहीं जा पा रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। अब आप घर बैठे यहां की सैर कर सकते हैं।

दरअसल, कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह उन लोगों के लिए झटका है जो नए साल के मौके पर पटना के चिड़ियाघर और पार्कों में घूमने का प्रोग्राम बना रहे थे। बिहार सरकार ने चिड़ियाघर और पार्कों को 2 जनवरी तक के लिए एहतियातन बंद कर दिया है। इन सबके बीच वन एवं पर्यावरण विभाग ने दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए पर्यटकों के लिए वर्चुअल माध्यम से पटना के पार्क और चिड़ियाघर की सैर कराने की तैयारी है।

दरअसल, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अपने YouTube चैनल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा है। आप विभाग के विभिन्‍न सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर चिड़ियाघर और पार्कों की सैर कर सकते हैं। इन प्‍लेटफॉर्म पर चिड़ियाघर के तमाम जानवर समेत जीव-जंतु को न सिर्फ़ देख सकेंगे, बल्कि उनके बारे में पूरी जानकारी भी ले सकेंगे। चिड़ियाघर में मौजूद औषधि पार्क, झील और दूसरी जगहों को भी वर्चुअल तरीके से देखा जा सकता है।

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वर्चुअल माध्यम से चिड़ियाघर की पूरी जानकारी आप तक उपलब्ध करता रहेगा। इसके साथ ही जानवर कैसे शिकार करते हैं, उसकी भी जानकारी भी मिलेगी। यह सब आपके बच्चों को इस बात का अहसास ही नहीं होने देगा की वे चिड़ियाघर नहीं गए हैं।

चिड़ियाघर के साथ-साथ पटना के पार्कों ने भी विशेष व्यवस्था कर रखी है। पटना पार्क प्रमंडल की वेबसाइट पर जाकर आप पटना के पार्कों की वर्चुअल सैर कर सकते हैं। इसके लिए आपको पार्क की साइट WWW.patnapark.com पर जाना होगा। यहां पटना के पार्कों का घर बैठे वर्चुअल सैर किया जा सकता है। इस साइट पर जाकर पटना के तमाम प्रमुख पार्क की सैर आप घर बैठे कर सकते हैं।

LIVE TV