
मुंबई. देशभर में इस समय नवरात्रि महोत्सव की गूंज हैं. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा गुजरात के वडोदरा में दुर्गा पूजा में हिस्सा बने. इस दौरान दोनों दुर्गा पूजा और आरती करते नजर आये. सोशल मीडिया पर अर्जुन और परिणीति की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
दरअसल, अर्जुन और परिणीति की आगामी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैड’ के प्रमोशन में जबरदस्त व्यस्त हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ये दोनों रविवार को गुजरात के वडोदरा में पहुंचे जहां उन्होंने नवरात्रि महोत्सव का हिस्सा बने. साथ ही दोनों ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया.
ये भी पढ़ें:-भगवान की छवि से छुटकारा पाना चाह रहे महाकाली के शिव
फिल्म के प्रमोशन करने से पहले अर्जुन और परिणीति ने पंडाल में पहुंच कर आरती की और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया इसके बाद खूब डांस और मस्ती करते नजर आये.
आपको बता दें कि अर्जुन और परिणीति इससे पहले फिल्म ‘इश्कज्यादे’ में साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म में इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में फैंस एक बार फिर से इस जोड़ी को परदे पर देखने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं.
कुछ समय पहले अर्जुन कपूर की दादी ने उन्हें खत लिखकर जल्दी शादी करने के लिए कहा था. दादी के इस लेटर को अर्जुन से सभी के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.
https://www.instagram.com/p/Bo7WL3tAppx/?utm_source=ig_embed
वैसे आपको बता दें कि अर्जुन की दादी को परिणीति चोपड़ा बहुत पसंद करती हैं. इसके बारे में खुद अर्जुन ने बताया, ”नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर देखने के बाद मेरी दादी ने कहा कि मेरी अब तक की को-स्टार्स में से मेरी जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ ज्यादा अच्छी लगती है. उन्हें लगता है कि सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी परिणीति की जोड़े मेरे साथ काफी अच्छी लगती है.”