
रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी
हरदोई। केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के सुविधाओं के लिए बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन इन वादों को पूरा करने के लिए कभी सरकार के मंत्रियों के पास टाइम नहीं होता तो कभी अफसरों की लापरवाही में दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाएं उन तक नहीं पहुंचती हैं। यूपी के हरदोई जिले में दिव्यांगों को मिलने वाली ट्राई साइकिल कई महीने से स्पोर्ट्स स्टेडियम में धूल और पानी के बीच खुले में रखी हुई है।जिन ट्राई साइकिलों को दिव्यांगों के पास होना था उनको सरकार से लेकर प्रशासनिक अधिकारी महीनो बाद भी दिव्यांगों तक पहुंचा पाने की जहमत नहीं उठा पा रहे हैं।
हरदोई के स्पोर्ट्स स्टेडियम की जहां पर खुले आसमान के नीचे धूल मिट्टी में यहां करीब दो सौ ट्राई साइकिल दिव्यांग जनों को वितरित होने के लिए रखी हुई हैं। ऐसा भी नहीं है कि हरदोई में इन ट्राई साइकिल को पाने वाले दिव्यांग जनों का अभाव हो गया है।
यह भी पढ़े: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
दिव्यांग कल्याण विभाग ने इन ट्राई साइकिलो के लिए दिव्यांग दावेदारों को चुनाव भी कर रखा है। जिन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी जानी है बाकायदा उनकी पूरी सूची भी बनी हुई है। शायद सरकार के मंत्रियों के पास समय नहीं है या जिला प्रशासन के अफसरों में इन दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता नहीं है जिसके चलते यह ट्राई साइकिल जो दिव्यांग जनों के पास होनी चाहिए थी। वह स्पोर्ट्स स्टेडियम में धूल और मिट्टी के बीच में रखी हुई हैं।
हरदोई के जिलाधिकारी को पता ही नहीं है कि ऐसी कोई दिव्यांग जनों को दी जाने वाली ट्राई साइकिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रखी भी हैं अब जब मीडिया के जरिए जिलाधिकारी को इन ट्राई साइकिल के धूल मिट्टी में रखे होने की जानकारी हुई तो उन्होंने इन ट्राई साइकिल के जल्दी ही जरूरतमंद दिव्यांग जनों तक पहुंचाने का वादा जरूर कैमरे के सामने कर डाला।
यह भी पढ़े: व्यापारियों की सुरक्षा मीटिंग में सोते नजर आए SSP लखनऊ
वहीं महोलिया शिवपाल इलाके की विधावती हैं दिव्यांग कल्याण विभाग की ट्राई साइकिल वितरण सूची में नवे नंबर पर दर्ज पैर से दिव्यांग विधावती को 5 साल पहले एक ट्राई साइकिल सरकार की तरफ से दी गई थी। बदकिस्मती से एक सड़क हादसे में उनकी ट्राई साइकिल टूट गई जिसके बाद वह पिछले 3 सालों से कानपुर से लेकर हरदोई तक एक ट्राई साइकिल के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं। एक पैर के सहारे मजबूरी में उन्हें तमाम काम करने पड़ते हैं। दिव्यांगजन कल्याण विभाग की सूची में नाम होने के बाद भी अब तक उन्हें ट्राई साइकिल नसीब नहीं हो सकी है।