DU में PhD, MPhil व परास्नातक के लिए 25 अप्रेल से शुरू होगा आवेदन
एजेंसी/ दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक के साथ एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र सोमवार (25 अप्रैल) से आवेदन कर सकते हैं।
इस सम्बंध में दिल्ली विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, मगर शुक्रवार को स्थाई समिति की बैठक में इस पर आम राय बन चुकी है। इस बैठक् में अन्य राज्यों में भी प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया गया है।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 से 24 जून के बीच होगा। प्रवेश परीक्षा की समयावधि 2 घंटे की हेगी। परीक्षाएं तीन शिफ्ट में होंगी। विज्ञान के लिए 45-60 प्रश्न तथा अन्य विषयों के लिए 75-90 प्रश्न होंगे। 15 अंक साक्षात्कार के लिए होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।