निर्दोष युवक को पकड़ कर दरोगा ने की पिटाई, छोड़ने के बदले लिए परिवार से पैसे

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की पुलिस को मित्र पुलिस बनाने का चाहे जितना प्रयास कर पर यूपी पुलिस है कि वह अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रही है। मामला रायबरेली जिले के बछरांवा थाने का है जहां पर तैनात सजंय गुप्ता नाम के दबंग दरोगा ने एक युवक की बेरहमी से जानवरो की तरह पट्टों से जमकर पिटाई कर दी और उसको छोड़ने की एवज में परिजनों से बकायदा घूस भी लिया।

pidit

जब यह बात बीजेपी विधायक राम नरेश भारती को पता चली तो वह पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे और कोतवाल से दरोगा की शिकायत की फिर आरोपी दरोगा ने सबके सामने पीड़ित से माफी मांगी और इलाज के लिए 10 हजार रुपये भी दिए।

दरोगा संजय गुप्ता ने इस युवक को पीट पीट कर जख्म दिए है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि यह अपने दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गया था।  पुलिस इसके दोस्त को पकड़ने गया थी तो मौके पर पीड़ित भी मिल गया पुलिस पीड़ित को भी थाने ले आई और छोड़ने की एवज में परिजनों से घूस मांगी जब परिजन रुपये देने से मना किये तो आरोपी दरोगा ने पीड़ित की रात भर इस कदर टार्चर कर जमकर पट्टों से धुनाई की। विधायक के संज्ञान में मामला आने पर विधायक भी थाने पहुंचे और दरोगा की शिकायत की जिस पर दरोगा ने पीड़ित से माफी मांगी कर अपने जुर्म से इतिश्री कर ली।

यह भी पढ़े: विकास कार्यों का निरीक्षण करने रायबरेली पहुंचे नवनीत सहगल, कोतवाली में की औचक एंट्री

वहीं खाकी से मामला जुड़ा होने के चलते पुलिस भी इस मामले में जांच का आश्वासन देने के अलावा कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सवाल यह उठता है कि क्या खाकी खाकी के विरुद्ध कोई कार्यवाही करेगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। पर पीड़ित का दर्द वो दरोगा जी द्वारा दिये गए जख्मो के निशान माफी व दवा के तौर पर दिए गए 10 हजार रुपये से दूर होने वाले नही है।

LIVE TV