ड्रैगन ने फिर किया पीठ पर वार, सामने आई बड़ी करतूत

नई दिल्ली। दोस्ती और मित्रता की संभावनाओं की बात करने के बाद एक बार फिर चीन के नापाक इरादों का खुलासा हुआ है। खबर है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्से में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के किबितू और टाटू इलाके में चीन ने बुनियादी ढांचे खड़े कर दिए हैं। इन इलाकों में चीनी सैनिको के कैम्प और घर भी शामिल हैं, जिनमें हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले उपकरणों के साथ सैन्य सर्विलांस और दूरसंचार टॉवर भी मौजूद हैं।

अमित शाह की एक बात ने उड़ा दिए सिद्धरमैया के होश, मिलने वाला है सबसे बड़ा झटका!

अरुणाचल प्रदेश

बता दें हाल ही में चीन जाकर भारतीय राजदूत गौतम बंबावले द्वारा डोकलाम में चीनी सैनिकों के दोबारा निर्माण कार्य करने संबंधी रिपोर्ट को खारिज करने के कुछ दिन बाद ही यहां दूरसंचार टॉवरों, सेना के कैंपों और घरों के निर्माण की बात सामने आई है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत का रुख करने को तैयार हुए ओली

बंबावले ने दावा किया था कि डोकलाम की यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एएनआई द्वारा जारी तस्वीरों में चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे इलाके में निर्माण कार्य साफ तौर पर देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में दिखाया गया है कि चीन ने किस प्रकार से टाटू में दूरसंचार के टॉवर खड़े कर लिए हैं।

खबरों के मुताबिक़ यहां चीन ने ऐसी चौकियां भी बना ली हैं जिनमें हर तरह की निगरानी व्यवस्था मौजूद है। भारत-चीन के बीच लंबी सीमा तीन इलाकों में बंटी हुई है।

इनमें एक इलाका पश्चिमी लद्दाख और अक्साई-चिन की बीच है, दूसरा मध्य क्षेत्र उत्तराखंड और तिब्बत के बीच और तीसरा पूर्वी क्षेत्र तिब्बत को सिक्किम और अरुणाचल से अलग करता है।

चीन ने अपने इसी इलाके में यह निर्माण कार्य किया है। इसे लेकर एक बार फिर दोनों देशों के बीच डोकलाम जैसा विवाद पैदा हो सकता है।

बता दें इससे पहले भारत के राजदूत गौतम बंबावले ने चीन को चेतावनी देते हुए सख्त हिदायत दी थी। बंबावले ने कहा था कि यदि भारत-चीन सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों की  यथास्थिति नहीं बदली जानी चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो एक बार फिर डोकलाम जैसी स्थिती पैदा होगी।

वहीं इस पर पलटवार करते हुए चीन ने डोकलाम को अपना हिस्सा बताया था। इसके बाद बंबावले ने चीन की और रुख किया। फलस्वरूप चीन के सुर बदलते नज़र आए।

देखें वीडियो :-

LIVE TV