बिना किसी प्राकृतिक आपदा के दर्जनों परिवार बेघर, टूट रही घर की दीवारें और बुनियाद

रिपोर्ट- विनीत तिवारी

हमीरपुर। कल्पना कीजिये अगर आप के खून पसीने की कमाई से एक एक पाई जोड़ कर बनाया गया मकान एकाएक तहस नहस हो जाये और आप को अपने ही घर से दूर रहने को मजबूर होना पड़े तब आप के दिल में क्या गुजरेगी। जी हां एक ऐसा ही वाकिया घटित हो रहा है हमीरपुर जिले में जहाँ एकाएक एक दर्जन से अधिक मकानों में अपने आप ही बड़ी बड़ी दरारे आ गयी। दरारे भी ऐसी की जिसने पुरे मकान की ही जड़े हिलाकर रख दी है। मकान धस रहे है और दरारे बढ़ती ही जा रही है , अनहोनी की आशंका से मजबूरन लोगो को अपने ही घर से बेदखल होना पड़ रहा है। घटना के जानकारी मिलते ही मौके में पहुंचे जिला प्रशासन ने भी लोगों से जल्द जल्द अपने अपने मकान खाली करने सुरक्षित स्थानों में पहुंचने के आदेश दे दिए है।

दरार

न कोई आंधी, न कोई तूफान और न ही आया है यहाँ कोई भूकम्प फिर भी यहाँ के एक दर्जन से अधिक मकानों में एकाएक दरारे पड़ गए है दरारें भी ऐसी जिसमे आप एक तरफ से दूसरी तरफ साफ देख सकते है। कही 6 इंच से अधिक की दरारे है तो कहीं मकान की छत और दीवारों के जोड़ में आई दरारे मकान को किसी समय भी मिट्टी में मिलाने को तैयार है। एकाएक मकानों में पड़ी इन दरारों को देख कर स्थानीय निवासियों के चेहरों में दहशत की मार साफ देखी जा सकती है। किसी को कुछ पता नही की इन मकानों का यह हाल क्यो और कैसे हो गया है। हां यहां का हर इंसान हैरान और परेशान जरूर है।

मामला है राठ कोतवाली कस्बे के पठनऊ मोहल्ले का जहां एक दर्जन से अधिक मकानों ने एकाएक 6 इंच से भी बड़ी दरारे आ गई और कुछ मकान तो एक फुट के करीब धस गए , रात की नींद से जागे लोगो ने आंख खोंलने के बाद अपने मकान का यह मंजर देखा तो उनके पैरों से जमीन सरक गयी और आनन फानन में लोग अपने अपने घरों को छोड़ कर बाहर आ गए ,अब न लोगों की आँखों ने नींदे है इस घटना से कस्बे में खाशा हड़कम्प मच गया है और लोगो के बीच तरह तरह की चर्चाओं का बाजार ग्राम हो गया है।

एकाएक एक दर्जन से अधिक मकानों में आई दरारों और मकान धसने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके में पहुचे उन्होंने भी मकानों के निरीक्षण करते हुए लोगो को अपने घरों से दूर रहने की सलाह देते हुये, बाहर से एक्सपर्टों की टीम बुलाकर पूरी घटना की जांच शुरू करवा दी है।

यह भी पढ़े: कुंभ की तैयारी पर महंथो ने की चर्चा, अखाड़ा परिषद सरकार के काम से नहीं है खुश

इन मकानों के एकाएक धसने और आयी दरारों की वजह किसी को समझ में नही आ रही है लेकिन इतना जरुर है की इस हादसे ने कई लोगो को बेघर जरुर कर दिया है। अनहोनी के खौफ से लोग अपने अपने घरो को छोड़ कर जा रहे है। फिलहाल जिला प्रशासन की अगुवाई में पहुंचने वाली एक्सपर्ट टीम इस हादसे के कारणों को बता पायेगी। लेकिन तब तक यहाँ के लोगो को खौफ के साये में जीना होगा।

LIVE TV