देहरादून के स्कूली बच्चों ने ली स्वच्छता शपथ

स्वच्छतादेहरादून। हर शहर में ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ मुहिम लगातार परवान चढ़ रहा है। स्वच्छता शपथ को लेकर सभी का यही कहना है ना गंदगी करेंगे और न करने देंगे। सूबे की राजधानी दून के लोगों से स्वच्छता अभियान के मुहिम का समर्थन काफी मिल रहा है। जिसके चलते शुक्रावार को शहर के अलग-अलग जगहों पर लोगों ने स्वच्छता रखने की बात कही और आगे भी बरकरार रखने की शपथ ली।

स्कूल, कॉलेज से लेकर मंदिरों में लोगों ने हिन्दुस्तान की मुहिम को सराहा और इससे जुड़कर सफाई का इरादा लिया। लोगों ने कहा, वह इस अभियान से जुड़कर सफाई अभियान में भी हिस्सा लेंगे। सफाई अभियान शनिवार को पटेलनगर के ब्रह्मपुरी से शुरू हो रहा है।

कश्मीर में 4.5 तीव्रता का भूकंप, झटके की गहराई 150 किलोमीटर दर्ज की गई

स्कूल, कालेज, मंदिरों में ली स्वच्छता की शपथ

हिन्दुस्तान की इस खूबसूरत मुहिम को स्कूल, कॉलेज से लेकर मंदिरों जैसे पवित्र स्थानों के सभी लोगों ने इसको खूब सराहा और शहर को स्वच्छ रखने का इरादा भी किया। लोगों ने इस अभियान से जुड़कर सफाई अभियान में हिस्सा लेने की बात कही। आपको बता दें इस अभियान की शुरूआत शनिवार को पटेलनगर के ब्रह्मपुरी इलाके से शुरू की जाएगी।

भक्तों ने भी ली स्वच्छता की शपथ

सिंदूरिया हनुमान मंदिर के पंडित मनोहर प्रसाद सेमवाल ने सभी भक्तों से आह्वान करते हुए स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई। अपने भक्तों से कहा कि इन दिनों नवरात्र मौके पर विशेष कार्यक्रम चल रहे हैं और भक्तों का जमावड़ा लगातार मंदिर में बढ़ता दिखाई दे रहा है। लेकिन केवल भक्ति से ही मनुष्य का मिलन परमात्मा से नहीं होता। घर के साथ साथ मंदिर प्रांगण और अपने आसपास के इलाकों में सफाई रखनी बेहद जरूरी है। स्वच्छता रहेगी तो परमात्मा का वास भी होगा। इस मौके पर संजय आनंद, गगन सेठी, संजीव विज, संजीव शर्मा, शुभम मैनी, प्रतीक मैनी, उमेश मिनोचा, नरेश मैनी, एनके दत्ता, एलटी भाटिया आदि मौजूद रहे।

पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों सहित 5 घायल

LIVE TV