ट्रंप, डिप्टी अटॉर्नी जनरल गुरुवार को मुलाकात करेंगे

वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टीन गुरुवार को मुलाकात करेंगे। ऐसी अटकलें हैं कि रोसेनस्टीन पद से इस्तीफा दे सकते हैं या उन्हें पद से हटाया जा सकता है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने सोमवार को कहा, “डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टीन के आग्रह पर वह और ट्रंप हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे।”

ये भी पढ़ें:-पक्षियों की 200 प्रजातियों वाला बर्ड सेंचुरी इसी ही राज्य में स्थित है

सैंडर्स ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं, जहां वह दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात करेंगे इसलिए इस मुलाकात को गुरुवार को निर्धारित किया गया है।”

Donald-TrumpRod-Rosenstein

सैंडर्स ने सोमवार को उन रिपोर्टों को भी खारिज किया कि रोसेनस्टीन ने चीफ ऑफ स्टाफ जॉन कैली के साथ बातचीत में मौखिक रूप से इस्तीफा दिया था।

LIVE TV