न्यूक्लियर वार से पहले जुबानी जंग, ट्रंप ने तानाशाह को दिया झन्नाटेदार जवाब

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपनई दिल्ली| उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया है. किम जोंग के न्यूक्लियर का बटन टेबल पर होने वाले बयान पर ट्रंप ने पलटवार किया है. ट्रंप ने कहा है कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है जो काफी घातक है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पलटवार

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘कोई किम जोंग उन को बताए कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो उसके बटन से बहुत बड़ा और ताकतवर है. मेरा बटन काम करता है.’

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/948355557022420992

इससे पहले, नए साल की शुरुआत होते ही अमेरिका को उत्तर कोरिया ने धमकी दी थी. तानाशाह किम जोंग उन ने कहा था कि अमेरिका की पूरी ज़मीन हमारी परमाणु मिसाइलों की जद में है जिनका बटन उसकी टेबल पर ही रहता है.

किम ने कहा था कि मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं बल्कि सच बता रहा हूं. अमेरिका हमसे टकराने की भूल कभी नहीं करेगा. हम बहुत जल्द सबसे बड़ी न्यूक्लियर पॉवर बनने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान : आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत, 16 हुए घायल

हाल ही में नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें कहा गया था कि 2018 में भी नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु परीक्षण जारी रखेगा और ‘अजेय’ परमाणु शक्ति के तौर पर उभरेगा.

रिपोर्ट में कहा गया था कि एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में उत्तर कोरिया सभी बाधाओं को पार करेगा और स्वतंत्रता और न्याय की राह पर चलेगा.

यह भी पढ़ें : सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने मार गिराया बंदूकधारी, हथियार डालने से कर रहा था मना

उत्तर कोरिया ने 28 नवंबर को अपने सबसे विकसित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) ह्वासॉन्ग-15 का परीक्षण किया था. ये मिसाइल अमेरिका में किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम है.

LIVE TV