सुविधाओं से लैस पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस शवों को नोच रहे कुत्ते और नेवले

रिपोर्ट-अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़। अलीगढ़ के पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मसार करने वाला नजारा दिखा। यहां लावारिस शव को कुत्ता नोच कर खा रहा है। और इन शवों को देखने वाला कोई नहीं है। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मी आंखे बंद किए है, पोस्टमार्टम हाउस के नवीनीकरण होने के बाद ये हाल है।

 

आवारा कुत्ता

पोस्टमार्टम में फ्रीजर भी है, कमरे भी बने है। लेकिन लावारिस शवों को देखने वाला कोई नहीं है। आप देख सकते है कि किस तरह से शव फ्रीजर से  बाहर पड़ा है , और कुत्ता उसे खा रहा है।

यह भी पढ़े: कुशीनगर: 3 बच्चों को खोने वाले पिता की गई आवाज़, जानें शोक में डूबे परिवारों की दर्दनाक दास्तां

पोस्टमार्टम हाउस के गुजरने वालों ने उसे हटाया भी लेकिन व्यवस्था ऐसी कि कुत्ता फिर पहुंच जाता था। लावारिस शवों को फ्रीजर में रखने की व्यवस्था है, फिर भी लापरवाही की जाती है। ये पोस्ट मार्टम हाउस थाना सिविल लाइन क्षेत्र में है। पोस्ट मार्टम हाउस में सुविधाएं तो बढ़ी लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही कम नहीं हुई।

यह भी पढ़े: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये पोस्ट मार्टम हाउस पहले भी चर्चा में रहा जब करीब के तालाब में सैकड़ो नरमुंड मिले थे, तब यह बताया जा रहा था कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नहीं होता था और शवों को तालाब में ठिकाने लगा दिए जाते थे। जब तालाब की सफाई हुई , तो सच्चाई नजर आई। हालाकि गेट पर लोगों के प्रवेश पर निषेध है , लेकिन जानवरों को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं है कभी कुत्ता शव को खाता है तो कभी नेवला। पोस्ट मार्टम हाउस पर घोर लापरवाही की जा रही है।

LIVE TV