वन विभाग की अनदेखी आई सामने,कुत्तों के हमले से हिरण के बच्चे की मौत

(अमर सदाना)

मरवाही वन मंडल में इन दिनों जहां हाथियों के हमले से लगातार क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं वन विभाग की अनदेखी साफ तौर पर देखने को मिल रही है । बता दे मरवाही वन मंडल के वन जीव सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है, ताजा नजारा मरवाही के दानी कुंडी का है जहां हिरण के बच्चे को कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला। इस घटना के बारे में जब मरवाही वन मंडल के सक्षम अधिकारियों से जब बात करना चाहा तो तो वह साफ तौर पर बचते हुए नजर आए,बता दें बीते दिनों मरवाही वन मंडल के रूमगा मे महुआ बीनने गई 8 साल की बच्ची को हाथियों ने कुचल दिया था जिस की मौके पर ही मौत हो गई थी ।

सवाल यह उठता है कि आदिवासी अंचल में यदि कोई बड़ी घटना घटित हो जाती है तो जिम्मेदारी किसकी होगी,
अब देखने वाली बात यह होगी मरवाही वन मंडल का अमला ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कुंभकरण के गहरी नींद से कब तक जागता है, यह देखना सुनिश्चित होगा

LIVE TV