Doctor G Box office collection: आयुष्मान की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ सिनेमाघरो में हुई रिलीस, पहले दिन की बम्पर कमाई

शकुन्तला

आयुष्मान खुराना की फिल्मो का एक अलग ही फैन बेस है। आयुष्मान को उन सामाजिक मुद्दों पर जिन्हें टैबू सब्जेक्ट माना जाता है, फिल्मे बनाने में महारथ हासिल है। वो चुन-चुनकर ऐसी ही फिल्में दर्शकों के सामने रखते हैं जो दर्शकों को सोचने करने पर मजबूर करती हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनकी ये फिल्में हल्की-फुल्की कॉमेडी और मजेदार अंदाज में बनाई जाती हैं। जिससे दर्शक भी थियेटर्स में हंसते हुए नई बात समझकर बाहर निकलते हैं। ‘डॉक्टर जी’ भी एक ऐसी ही फिल्म है। इस फिल्म में आयुषमान खुराना ने एक मेल गायक्नोलॉजिस्ट का किरदार निभाया है। जिसमे एक्ट्रेस रकुल प्रीत उनके साथ मेन लीड में नज़र आ रही है।

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का इंतज़ार फैंस काफी समय से कर रहे थे। फिल्म 14 ऑक्टूबर को सिनेमाघरो  में रिलीस कर दी गयी है। रिलीस के पहले दिन ही फिल्म ने शानदार प्रर्दशन किया। अपने पहले ही दिन फिल्म की कमाई करोड़ो में हुई। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने थियेटर्स से पहले दिन करीब 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। जो की फिम के लिए अच्छा नंबर बताया जा रहा है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा था की फिल्म रिलीज के पहले दिन का कलेक्शन 2.25 से 2.75 के बीच रहेगा। ‘डॉक्टर जी’ का कलेक्शन आयुष्मान की पिछली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ से बेहतर है।

फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत के अलावा शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। अनुभूति कश्यप ने फिल्म को डायरेक्ट किया, बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म है। फिल्म को टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की प्रोडक्शन कंपनी ‘जंगली पिक्चर्स’ ने बनाया है।

LIVE TV