दिखावे और प्रशंसा के लिए न करें कोई काम, दूसरों की मदद को रहें तत्पर

एक बार स्व. लालबहादुर शास्त्री से उनके एक मित्र ने पूछा, शास्त्री जी आप हमेशा प्रशंसा से दूर रहा करते हैं और आदर-सत्कार के कार्यक्रमों को टाला करते हैं। ऐसा क्यों?

man_arms_outstretched_thrive_global

शास्त्रीजी ने हंसकर जवाब दिया, इसका कारण यह है कि एक बार लाला लाजपतरायजी ने मुझसे कहा था, लालबहादुर, ताजमहल बनाने में दो प्रकार के पत्थरों का उपयोग हुआ है-एक बहुमूल्य संगमरमर पत्थर, जिसका उपयोग गुंबद के लिए तथा यत्र-तत्र किया गया है। दूसरा साधारण पत्थर है, जिसका उपयोग ताजमहल की नींव में किया गया है।

यह भी पढ़ें:  मनुष्य को कभी भी अपना अच्छा स्वभाव नहीं भूलना चाहिए

इसकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। लालबहादुर, हमें अपने जीवन में इस दूसरे प्रकार के पत्थर का ही अनुकरण करना चाहिए। अपनी प्रसिद्धि, प्रशंसा तथा आदर-सत्कार से सदा दूर रहकर सत्कर्म करते रहना चााहिए। उनकी यह सीख मेरे मन में पैठ गई है और मैं उस नींव के पत्थर का अनुकरण करता रहता हूं।

कथासार

दिखावे की बजाय दूसरों की मदद के लिए कार्य करते रहना चाहिए।

LIVE TV