सर्दियों में भी खुले में ही सूखने दें बाल, ना करें ड्रायर का इस्तेमाल
सर्दियों में बालों के साथ सबसे बड़ा जंग होती है गीले बालों को सुखाना। इसके लिए लड़कियां ना जानें क्या-क्या करती हैं। कभी धूप में बैठ जाती है तो कभी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन शायद आप हेयर ड्रायर से होने वाले नुकसान के बारे में नहीं जानते होंगे। आज हम आपको हेयर ड्रायर के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
वैसे तो बालों को सुखाने और हेयर स्टाइल बनाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना आम है, लेकिन जब हम इसका ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं तो यह हमारे बालों की प्राकृतिक सुदंरता छीन लेता है। आपके बाल बेजान हो जाते हैं। अगर आप रोज इस हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो डैंड्रफ, क्लीडैंट, डलनेस और ड्राइनेस जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। इससे बाल रूखे सूखे होकर टूटने भी लगते हैं। साथ ही बाल दोमुंह भी हो जाते हैं।
रणदीप सुरजेवालाः देश राफेल डील पर सफाई नहीं निष्पक्ष जांच चाहता है
ड्रायर के ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों में डैंड्रफ, डलनेस, क्लीडैंट और ड्राइनेस जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं। इससे निकलने वाली हीट बालों की जड़ों को कमजोर करने का काम करती है। इसके अलावा बाल दोमुंहें हो जाते हैं।
ड्रायर करते समय जरूर बरतें ये सावधानियां
-सबसे पहली बात जिसका हेयर ड्रायर करते वक्त जरूर ध्यान रखें वह यह कि अपने बालों से इसकी दूरी 6-9 इंच बनाकर रखें।
-अपने बालों के हिसाब से हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। हर किसी के बाल अलग होते हैं, जैसे किसी के कर्ली, सॉफ्ट, रूखे-सूखे तो किसी के सिल्की। अपने बालों को देखते हुए ही ड्रायर का तापमान सेट कर इस्तेमाल करना चाहिए।
मप्र : 5 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनावों में करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
जब भी हेयर ड्रायर का प्रयोग करें तो पहले बालों में सीरम जरूर लगा लें। यह आपको सीधे हीट से बचाने के लिए एक प्रोटेक्शन लेयर का काम करता है। आपके बाल पर ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचने देता और आपके बाल मुलायम रहते हैं।
-जब भी कभी ड्रायर का इस्तेमाल करें इससे पहले बालों की कंडीशनिंग करना न भूलें।
-अगर आपके बाल रूखे और मैसी हैं तो ड्रायर का इस्तेमाल न ही करें।