तुरंत पीना छोड़ दो ऐसी चाय, चुस्की नहीं बीमारी लगा रहे हो

चाय पीनानई दिल्ली। हम जब भी घर से बाहर होते हैं तो हम प्लास्टिक या पेपर कप में चाय-कॉफी पीते हैं। कई बार कांच के ग्लास मौजूद होने के बावजूद लोग पेपर कप में चाय पीना पसंद करते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि यह ज्यादा साफ होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक छोटा सा पेपर कप आपके स्वास्थ को रोज कितना नुकसान पहुंचा रहा है। जी हां, हर तरह के डिस्पोजल कप आपके शरीर में 52 तरह के कैंसर का कारण बन सकता है।

दरअसल कप से रिसाव को रोकने के लिए मैन्यूफैक्चरर्स इन कपों को वैक्स की पतली परत लगाते हैं और जब आप इसमें गर्म चाय या कॉफी डालते हैं तो इन डिस्पोजल कपों से कुछ वैक्स भी साथ पी जाते हैं।विशेषज्ञों के मुताबिक, पेट में मौजूद एसिड मामूली मात्रा को तो त्याग देते हैं लेकिन बड़ी मात्रा में जमा होने पर आंतों में बाधा पैदा होती है।

दिखें ये 5 लक्षण, तो समझो बढ़ने वाला है ब्लड प्रेशर

बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी के पॉलिमर और फंक्शनल मटेरियल डिवीजन के साइंटिस्ट का कहना है कि पेपर कप बनाते वक्त वैक्स की पतली परत छिड़की जाती है। पॉलिथीन और पैराफिन को कागज के तरल पदार्थ को अवशोषित करने से रोकने में उत्पाद की स्थायित्व को बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है। अब सिरेमिक मग या कांच के कप में ही चाय या कॉफी पीए।

LIVE TV