मां बनने की चाहत पर भारी ना पड़ जाए ये सर्जरी, ध्यान रखें ये बात

कई बार आपका बढ़ा हुआ मोटापा आपसे वो करवाता है जो शायद ही आपने कभी सोचा हो। आजकल अपने मोटापे को कम कराने के लिए महिलाएं तरह-तरह को अपनाकर थक हार कर सर्जरी की तरफ खिच रही हैं। मोटापे को कम करने की सर्जरी में  बैरिएट्रिक, लाइपोसक्शन आदि काफी पॉपुलर हैं। इस तरह की सर्जरी से बेशक आपका वजन काफी कम हो जाता है। लेकिन इससे बाद आपको कई तरह की परेशानियां भी झेलनी पड़ती है।  इस सर्जरी का सबसे खतरनाक असर महिलाओं की मां बनने की इच्छा पर पड़ता है।

प्रेग्नेंसी

सर्जरी के बाद प्रेग्नेंसी

यदि आपने बैरिएट्रिक सर्जरी करायी है तो प्रेग्‍नेंट होने के लिए कुछ समय तक रुकिए। यदि हो सके तो 12 से 24 महीनों तक गर्भधारण करने के बारे में बिलकुल न सोचें। सर्जरी के बाद आपके पेट और गर्भ को सामान्य होने में थोड़ा समय लगता है। ऐसे में अगर आप प्रेग्नेंट नहीं होती हैं, तो शरीर में स्थिरता आ जाएगी और थोड़े समय बाद आप सुरक्षित तरीके से गर्भधारण कर पाएंगी । अगर आप उस अवधि से पहले गर्भवती होना चाहती हैं, तो अपने चिकित्सक से इस बारे में जरूर बात कर लें।

सर्जरी से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें

आप जब भी इस तरह का कोई कदम उठाने जा रहे हैं तो सबसे पहले एक बार अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर बात कर लें। इस तरह की सर्जरी से आपके भविष्य पर क्या इसर होगा, क्या आपके जीवन में कोई बड़ा असर दिखाई पड़ेगा। इस सर्जरी के कितने समय बाद आप मां बनने के लिए तैयार इन सब से संबंधित आप कई तरह से सवाल अपने डॉक्टर से करने के बाद ऐसा कदम उठाएं।

सारा का टूटा दिल करना चाहती थी रणवीर कपूर से शादी, वीडियो में खोला राज

गायनेकोलॉजिस्ट

बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद गर्भधारण से पहले महिला रोग विशेषज्ञ से इस बारे में सलाह ज़रूर लें। चिकित्‍सकीय सलाह आपको यह जानने में मदद करेगी कि आपको कब गर्भधारण करना चाहिए और क्‍या सावधानी बरतनी चाहिए। चिकित्‍सक आपकी जांच के द्वारा यह बता सकते हैं कि आपका शरीर प्रेग्‍नेंट होने के लिए फिट है या नहीं। किसी भी स्थिति में 6 महीने से पहले प्रेग्नेंसी के बारे में न सोचें।

पोषक तत्व

गर्भावस्था में आपके शरीर को विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की सामान्य से ज्यादा जरूरत होती है। बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद शरीर की कुछ क्रियाओं को एकदम सामान्य होने में थोड़ा समय लग सकता है। ऐसे में आपके शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिसका असर आपके शिशु पर पड़ सकता है। इसलिए थोड़ा इंतजार बेहतर है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोपों का सिलसिला जारी, न्यायालय ने दिया आदेश

पेट दर्द

हालांकि गर्भवति महिलाओं को अकसर पेटदर्द की शिकायत रहती है। लेकिन कुछ अलग प्रकार का दर्द या तेज़ दर्द होने पर तुरंत अपने चिकित्सक की सलाह लें, जो आपको गर्भ संबधी पीड़ा और बैरिएट्रिक सर्जरी से संबधित पीड़ा के फर्क को समझायेंगे। प्रसूति विशेषज्ञ को अपनी बैरिएटिक सर्जरी के बारे में अवगत कराएं, और अपनी गर्भावस्था के दौरान अपने बैरिएटिक सर्जन के संपर्क में रहें यह निश्चित करने के लिए कि आपको और आपके पेट में पल रहे बच्चे को सही पोषण मिल रहा है कि नहीं।

 

 

 

LIVE TV