महाशिवरात्रि पर करें ये पांच काम, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा फल

आज यानी 14 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में आपभी स्वाभाविक रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना जरूर करेंगे, तो क्यों न हम आपको शिव जी को प्रसन्न करने वाले पांच ऐसे कार्य बताएं, जिसे अपनाने मात्र से ही आपके बिजनेस और जीवन दोनों में ही खुशी की लहर दौड़ जाएगी।

महाशिवरात्रि

1. भगवान शिव को नीला रंग प्रिय माना जाता है, इसलिए दुकान की उत्तर दिशा में नीले रंग के पुष्प रखें। ऐसा करने से फायदे में बाधा बन रहे कारण खत्म हो जाएंगे।

2. दुकान के मुख्य गेट पर लाल या सिंदूरी रंग से ॐ बनाएं। ऐसा करने से आपके व्यापार पर किसी भी तरह की नेगेटिविटी का असर नहीं दिखेगा।

3. दुकान में भगवान शिव की ऐसी मूर्ति स्थापित करें, जिसमें भवान शिव नंदी पर बैठे हों। ऐसा करने से बिजनेस में नए अवसर प्राप्त होते हैं।

4. आपको एकमुखी रुद्राक्ष दुकान के गल्ले में कपड़े से बांधकर या किसी डिब्बी में रखना होगा। ऐसा करने से आपके बिजनेस में धन संबंधी परेशानी दूर होगी।

5. दुकान के दक्षिण-पूर्व कोने में आपको धातु का बना कोई शो-पीस सामान रखना होगा, जिससे दुकान पर भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहेगी।

LIVE TV