नहीं रहे डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि, 94 साल में ली आखिरी सांस

चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि का निधन हो गया है। मंगलवार शाम 6:10 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। इससे पहले जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत बेहद नाजुक होने की बात कही गई थी, जिसके बाद से उनके आवास और अस्पताल में डीएमके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई।

करुणानिधि

 

करुणानिधि (94) तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे हैं। 94 वर्षीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सुप्रीमो करुणानिधि को पिछले महीने ब्लड प्रेशर का स्तर गिरने के कारण भर्ती कराया गया था। पहले उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें:- सिंधिया का शिवराज पर निशाना, ‘मामा’ अपनी विदाई यात्रा पर निकले

अस्पताल के मंगलवार शाम के बयान से पहले हजारों द्रमुक समर्थक पुरुष व महिलाएं अस्पताल के बाहर जमा हो गए। समर्थक पार्टी के लाल व काले झंडे को लहरा रहे हैं व करुणानिधि की तस्वीर लिए हुए हैं।

तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख ने मंगलवार को राज्य भर में अधिकतम पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया। पुलिस महानिदेशक टी.के.राजेंद्रन ने एक परिपत्र जारी कर सभी पुलिस अधीक्षकों, शहर के पुलिस आयुक्तों व अन्य को अपने मातहत अधिकारियों निर्देश देने को कहा कि वे बिना देरी के वर्दी में तत्काल रिपोर्ट करें।

क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों को जरूरत के अनुसार कार्यबल का इस्तेमाल करने को कहा गया है। इससे पहले दिन में करुणानिधि के बेटे व द्रमुक नेता एम।के।स्टालिन ने अपने परिवार के सदस्यों व वरिष्ठ पार्टी सहयोगियों के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के।पलनीस्वामी से मुलाकात की है। यह मुलाकात पलनीस्वामी के आवास पर हुई।

करुणानिधि के स्वास्थ्य की बढ़ती चिंताओं के बीच चेन्नई में बहुत से लोगों ने तमिलनाडु भर में व शहर में बंद की आशंका के डर से जरूरी सामानों जैसे सब्जियों व दूध आदि का भंडारण शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर : आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक मेजर, 3 जवान शहीद

कावेरी अस्पताल द्वारा सोमवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि करुणानिधि की हालत बिगड़ी हुई है। इसके बाद अस्पताल के बाहर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई।

अस्पताल ने बयान में कहा था, “करुणानिधि के स्वास्थ्य में गिरावट आई है। उनके जरूरी अंगों के कार्य को बनाए रखना उनकी उम्र की वजह से चुनौती बना हुआ है।”

द्रमुक प्रमुख को कावेरी अस्पताल में पहली बार 18 जुलाई को भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने 26 जुलाई को कहा कि करुणानिधि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है। द्रमुक नेता की स्थिति 28 जुलाई को रक्तचाप में गिरावट से बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह तभी से अस्पताल में हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV