DM की चौखट पे हाथ फैलाकर गांववालों ने मांगी इंसाफ

एजेन्सी/बहराइच

डीएम अभय की चौखट पर अपने हक के लिए हाथ फैलाकर गांववालों ने इंसाफ की मांग की। ये सभी ग्रामीण विकास खंड फखरपुर के बुबकापुर से आए थे।
इन ग्रामीणों का आरोप है कि इनके गांव का कोटेदार पुत्तीलाल इन सभी ग्रामीणों को सरकारी राशन न देकर कालाबाजारी कर दे रहा है और शिकायत का भी उस पर कोई असर नहीं पड़ता है।
होली के त्यौहार का भी राशन कोटेदार ने कालाबाजारी कर लिया, लेकिन ग्रामीणों को एक छटाक दाना तक मुहैया नहीं कराया। इससे सभी ग्रामीण आरोपी कोटेदार की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से करते नजर आ र

LIVE TV