किसानों ने लगाया मोनसेंटो DKC मक्का बीज,  नकली होने की वजह से उठाना पड़ा लाखों का नुकसान

 REPORT- AMAR SADANA

पखांजुर। पाखंजुर के परलकोट क्षेत्र में हुए मक्के के फसल ने किसानों को परेशानी में डाल दिया एक ओर बेमौसम बारिश और दूसरी और मक्का फसल में ठीक से दाना नही बन पाया जबकि किसान का कहना हैं की मोंसेन्टी DKC बीज नकली दिया गया।

DKC मक्का बीज

जिसके कारण  हमारी मक्का की फसल 90% तक सही से नही हुआ हम लोगो ने समय पर खाद और दवाई डाला फिर फसल में कीड़े मकोड़े प्रकोप भी ज्यादा हुआ और मक्के में दाना भी नही आया,बता दे कि क्षेत्र के लिये यहाँ मामला पहला नही हैं जो परलकोट के किसान को नकली बीज दिया गया।

ग्रामीणों को राशन का चावल नहीं मिलने पर भूखा मरने की नौबत, आखिर ऐसे हालात किसकी जिम्मेदारी?

पहले भी बहुत मामले सामने आया हैं जब तक प्रशासन इस नकली बीज बेचने वाले में रोक नही लगाएगी तब तक किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । परलकोट क्षेत्र खेती किसानी के नाम से जाना जाता है। अगर किसान को इसका मुआवजा नहीं मिलता तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

 

 

LIVE TV