ग्रामीणों को राशन का चावल नहीं मिलने पर भूखा मरने की नौबत, आखिर ऐसे हालात किसकी जिम्मेदारी?

रिपोर्ट। अमर सदाना

छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिला ब्लाक मस्तूरी के ग्राम पंचायत धनगांव के आश्रित गांव भगवान पाली के सैकड़ों ग्रामीणों को अभी तक अक्टूबर माह का चावल नहीं मिला है। जिसमें 170 हितग्राहियों को चावल नहीं मिला है।

ग्रामीणों

ग्राम धनगांव के आश्रित ग्राम भगवान पाली के हितग्राही अपने राशन कार्ड लेकर गांव की सोसाइटी भवन पकरिया चावल लेने पहुंचे वहां सोसाइटी का संचालन अनामिका महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से ग्राम पंचायत सरपंच का पुत्र संतु यादव करता है। हितग्राहियों को देखकर संतु यादव और उसका भाई फन्दिया यादव ने भगवान पाली निवासी अश्वनी पाटले, बहादुर राय, लक्ष्मेद्रं जांगड़े के साथ गाली गलौच मारपीट करने लगे।

इस मामला को लेकर ग्रामीण लोग एकजुट होकर कलेक्टर के पास पहुंचा। और लिखित में अनामिका महिला स्व सहायता समूह की शिकायत की गई। राशन कार्ड धारी को अक्टूबर माह का चावल नहीं मिला है। इसके पूर्व में भी 2016-17 एक माह का चावल गबन किया था। ग्रामीणों ने जांच कराकर उचित करवाई करने की मांग की।

बच्चा चोर के अफवाह मे एक दिमागी मरीज आया पुलिस की गिरफ्त में, जानें क्या है पूरा मामला…

साथ ही मारपीट की घटना की शिकायत एसपी, एसडीएम, पुलिस चौकी हरिजन थाना में किया। कलेक्टर एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर मामला की जांच के लिए मस्तूरी तहसीलदार मनोज खांडे, फुड स्पेक्टर दीवान,ने आज पहुंचकर मामले की जांच की। ग्राम भगवान पाली के राशन कार्ड हितग्राहियों ने उचित कार्यवाही ना होने पर धरना प्रदर्शन की उग्र चेतावनी दी है।

 

 

LIVE TV