Diwali 2020 : राममंदिर फैसले की पहली वर्षगांठ का दीपोत्सव में दिखेगा जश्न, अमित शाह और कई अन्य मंत्री भी…

अयोध्या के राममंदिर फैसले की पहली वर्षगांठ 9 नवंबर को है। हालांकि इसके जश्न का नजारा 13 नवंबर को दीपोत्सव में दिखाई देगा। जहां कई मेहमानों की मौजदूगी इस आयोजन को और भी खास बनाएगी। इसी के साथ वैश्विक क्षितिज पर त्रेतायुग जैसी अयोध्या का खाका खिंचता हुआ दिखाई देगा।

आपको बता दें कि पहली बार श्रीराम जन्मभूमि में संध्या आरती करके सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव का आगाज करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की भी सुगबुगाहट है। इसी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। मंच कई केंद्र व राज्य के मंत्रियों से शोभायमान होगा। लेकिन इस दौरान अयोध्यावासी इस कार्यक्रम के भागीदार नहीं हो सकेंगे।

दीपोत्सव के कार्यक्रम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान राममंदिर आंदोलन से जुड़े वह तमाम लोग जो अयोध्या नहीं आ सके थे वह मंच पर दिखेंगे। इतना ही नहीं कार्यक्रम में दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी जैसी तमाम हस्तियों की मौजूदगी भी रह सकती है। इन सभी लोगों ने भी बाबरी विध्वंस मामले में अदालत से बरी होने के बाद रामलला के दर्शनों की इच्छा जताई थी।

हर साल खास होता है दीपोत्सव लेकिन इस बार अलग तैयारी
बीते कई सालों से अयोध्या का दीपोत्सव खास तरीके से मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार इस वृहद रूप देने की संभावना है। भले ही जनता इस कार्यक्रम के प्रत्यक्ष रूप से न देख सके लेकिन इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी करवाया जाएगा।

LIVE TV