Diwali 2020: इस दिवाली अपनों तक पहुंचाएं यह खास संदेश और जताएं प्यार, कहें- ‘शुभ दिवाली’

दिवाली को हम रोशनी का पर्व कहते हैं क्योंकि इस दिन सभी ओर दीप ही दीप होते हैं और घरों पर लगी लाइटें तो मानों धरती पर चांद-सितारे आ गए हों। सभी तरफ खुशियां, उमंग, जलसा, भाईचारा और एकता का महौल देखने को मिलता है। सभी लोग एक दूसरे को गले लगा मिठाई बांटते हैं। सभी एक दूसरे के घर जा मंगलकानाएं देते हैं। पर इस बार आप कोरोना महामारी से बचाव के लिए किसी के घर जाए बिना ही उसे शुभसंदेश दे सकते हैं। जी हां! आप अपने फोन के माध्यम से अपनों तक अपने भाव प्रकट कर सकते हैं और उन्हें घर बैठे ही अपना प्यार जता सकते हैं। आज हम आपको कुछ संदेश बताने जा रहे हैं जिसे आप अपनों को भेज उनका आशीष प्राप्त कर सकते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is diwali-candles-1.jpg
  1. दीपों का ये पावन त्यौहार
    आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
    लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
    हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
    शुभ दीपवाली!

2. दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
शुभ दीपावली!

3. दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
हैप्पी दीपावली!

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
दिवाली की हार्दिक बधाई!

5. पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज खुशियों की दिवाली है
दिवाली की शुभकामनाएं!

LIVE TV