अमेठी में मोबाइल चार्जिंग को लेकर विवाद: नशे में धुत भाई ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर की छोटे भाई की हत्या

अमेठी के संग्रामपुर क्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गांव में शुक्रवार रात मोबाइल चार्जिंग को लेकर देवर और भाभी के बीच विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। नशे में धुत बड़े भाई मनीराम ने छोटे भाई शनि (30) पर लोहे की पाइप से हमला कर उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मनीराम शव को घर पर रखकर अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना रात करीब 10 बजे बड़मानुष टोला में हुई। विवाद के बाद मनीराम ने शनि को लोहे की पाइप से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शनि करीब तीन घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पहले ही शनि ने दम तोड़ दिया।

शनिवार देर रात करीब 2 बजे मनीराम एंबुलेंस से शव को गांव लाया और घर में रखकर पत्नी के साथ फरार हो गया। सुबह ग्रामीणों की भीड़ घर पर जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पत्नी थी मायके में
जानकारी के अनुसार, वारदात के दिन शनि की पत्नी संगीता अपने चार बच्चों के साथ मायके गई थी। उनके चार बच्चे हैं—सजनी (8), अमित (7), विकास (4) और छोटू (2)। संगीता गर्भवती भी है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि बड़े भाई की पिटाई से छोटे भाई की मौत का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV