
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरकारी स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जिज्ञासु प्रवृत्ति विकसित करने के उद्देश्य से डिस्कवरी लैब स्थापित किया जा रहा है । पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिकरारा ब्लाक के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ताहिरपुर व रामपुर के प्राथमिक विद्यालय सुरेरी में डिस्कवरी लैब स्थापित होंगे । यहां के बच्चे टेलीस्कोप व अन्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से दैनिक जीवन में घटित होने वाली भौतिक और जीव विज्ञान आदि से संबंधित परीघटनाओं को समझेंगे और उनके बारे में जानेंगे ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में सप्ताह में 1 दिन ओपन साइंस डे होगा जिस दिन विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को डिस्कवरी लैब में लाया जाएगा उन्हें खगोलीय घटनाओं और दैनिक जीवन में घटित होने वाली घटनाओं से अवगत कराया जाएगा इसके लिए 5-5 भूगोल व विज्ञान के जानकार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा सार्थक परिणाम आने पर प्रत्येक ब्लॉक में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।