बढ़त मिलते ही दिनाकरण की हुंकार, तीन महीने में गिरेगी सरकार!

दिनाकरण

चेन्नई| तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर (आर.के.नगर) सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती में बढ़त मिलने से उत्साहित अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी दिनाकरण ने रविवार को कहा कि मौजूदा तमिलनाडु सरकार तीन माह में गिर जाएगी।

दिनाकरण का दावा

दिनाकरण ने आर.के.नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महत्वपूर्ण बढ़त बनाने के बाद यह टिप्पणी की। वह एआईएडीएमके के उम्मीदवार ई. मधुसूदनन और अन्य से आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अरुणाचल की दो सीटों पर लहराया भगवा परचम, सबांग में तीसरे नंबर पर BJP

21 दिसंबर को हुआ उपचुनाव दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा है।

मदुरई हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए दिनाकरण ने कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के तीन माह में गिरने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि आर.के.नगर के लोगों ने इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता के विचारों को प्रतिबिंबित किया है।

LIVE TV