तमिलनाडु: दिनाकरन ने जीता आर.के.नगर विधानसभा उपचुनाव

उपचुनावचेन्नई। अन्नाद्रमुक में हाशिये पर किए गए नेता टी.टी.वी. दिनाकरन ने राधाकृष्ण नगर (आर.के.नगर) विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने अन्नाद्रमुक उम्मीदवार ई. मधुसूदन को 40 हजार वोटों के अंतर से हराया। दिनाकरन ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा। उन्हें 89 हजार वोट मिले। आर.के.नगर विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के 5 दिसम्बर 2016 को निधन के बाद से रिक्त थी।

इस सीट पर मुख्य प्रत्याशियों में अन्नाद्रमुक के ई. मधुसूदनन, द्रमुक के एन. मरुधु गणेश, निर्दलीय उम्मीदवार टी. टी. वी. दिनाकरन और भारतीय जनता पार्टी के के. नागराजन शामिल थे।

दिनाकरण ने खुद को बताया अम्मा का उत्तराधिकारी

अन्नाद्रमुक से अलग किए गए नेता दिनाकरण ने कहा कि आरके नगर के लोगों ने अम्मा का उत्तराधिकारी चुन लिया है।’

यह भी पढ़ें:- लालू के जेल जाने से दुखी राबड़ी ने कहा, ‘भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं’, धैर्य बनाए रखें कार्यकर्ता

उन्होंने कहा, ‘हम हैं असली अन्नाद्रमुक। तमिलनाडु के अविनाशी (तिरूपुर) और अरुमानई (कन्याकुमारी) सहित विभिन्न हिस्सों के मेरे हालिया दौरे पर लोगों ने मुझसे कहा था प्रेशर कुकर (आरके नगर चुनाव में उनका पार्टी चिह्न) जीतेगा।

चुनाव आयोग द्वारा पलानीस्वामी नीत धड़े को अन्नाद्रमुक का चुनाव चिह्न दिए जाने के मुद्दे पर दिनाकरण ने कहा कि उम्मीदवार महत्वपूर्ण है चुनाव चिह्न नहीं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV