जल्द मिलेगी राहत की सांस, दिवाली तक घट सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
नई दिल्ली। दिन-प्रतिदिन डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि 2014 के बाद से अबतक पेट्रोल और डीजल अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है।
मुंबई में जहां लोग 79 रुपए में पेट्रोल खरीद रहे हैं वहीं दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपए है तो यूपी में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 72.60 लीटर तक पहुंच चुकी है।
पुलिस की आंखों में धूल झोंक नेपाल से फरार हुई हनीप्रीत, पहचान छुपाने के लिए बदला भेष
ऐसे में काफी दिनों से चुप रहने वाली सरकार ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम आदमी को जल्द राहत देने का फैसला किया हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा है कि पेट्रोल, डीजल के दामों में अगले महिने तक गिरावट आ सकती है।
विधायकों को अयोग्य घोषित करने का फैसला पक्षपातपूर्ण : चिदंबरम
प्रधान का कहना है कि अमेरिका में बाढ़ की वजह से तेल उत्पादन में 13 फीसदी की कमी आई है जिसकी वजह से रिफाइनरी तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। उम्मीद है कि दिवाली तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे।
इसके साथ ही प्रधान ने फिर से पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में जोड़ने की बात कही हैं। प्रधान का मानना है कि अगर ये ईंधन जीएसटी के तहत आ जाते हैं, तो आम लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा।