DG पुरूषोत्तम शर्मा के पत्नी को पीटने के वीडियो पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, कही ये बड़ी बात

भोपाल। पत्नी के साथ मारपीट करने वाले मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें स्पेशल डीजी से पद हटा कर लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है। अफसर के बेटे ने इस मामले की जानकारी गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को देते हुए सख्त कारर्वाई की मांग की। वैसे बता दे फिलहाल डीजीपी के खिलाफ अभी कोई भी करवाई नही की गई है।

वहीं इस मामले में केंद्रीय और राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान में ले लिया है। जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि पुरुषोत्तम शर्मा को बर्खास्त कर, जेल भेज देना चाहिए। मैं इसे लेकर CM शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लिखूंगी। वहीं, राज्य महिला आयोग ने कहा है कि मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन हम लोग स्वत: इस पर कार्रवाई करेंगे।

डीजी के अपनी पत्नी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट वाले वीडियो पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस बारे में मैंने अखबार में पढ़ा है और वीडियो देखा है। अभी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है, तो कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दे विडियो वायरल होने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा का इस पर जवाब भी आ गया उन्होंने कहा कि मैंने कोई क्राइम नहीं किया है। ये मेरे और मेरी पत्नी के बीच का मामला है। 2008 में भी मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन प्रश्न ये उठता है कि 2008 से आज 12 साल हो गए वो मेरे घर में ही क्यों रह रही है। मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं? मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं? यह मेरा पारिवारिक मामला है, इसे मैं खुद सुलझा लूंगा।

LIVE TV