देवुत्थान एकादशी पर भगवान को पाने के लिए रखें व्रत

हिन्दू धर्म में एकादशी का व्रत बहुत लाभकारी और पुण्यदायी माना जाता है। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक हर 11 वीं तिथि को एकादशी का व्रत किया जाता है। एक माह में दो एकादशी व्रत आते है जिनमे से एक शुक्ल पक्ष में आता है और एक कृष्ण पक्ष में। माना जाता है इस व्रत को करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

देवुत्थान एकादशी

लेकिन इस व्रत को करना इतना भी आसान नहीं होता। जी हां, इस व्रत को अन्य उपवासों की तरह केवल एक दिन के लिए नहीं रखा जाता अपितु दो दिनों यानी लगभग 48 घंटों के लिए रखा जाता है। इस व्रत से एक दिन पहले भक्तगण केवल एक समय ही भोजन करते है। और एकादशी के दिन कठोर उपवास करते है जिसे एकादशी के अगले दिन सूर्योदय के बाद ही खोला जाता है। एकादशी व्रत में सभी तरह के अन्न का सेवन वर्जित माना जाता है।

व्यक्ति अपनी मन की शक्ति और शरीर की सामर्थ्य के अनुसार, निर्जला, केवल पानी के साथ, केवल फलों के साथ या एक समय सात्विक भोजन के साथ इस उपवास को रखते है। लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की सभी एकादशी उपवास एक ही तरीके से रखने चाहिए। अलग अलग तरह से उपवास रखना ठीक नहीं माना जाता है। यहां हम आपको वर्ष 2018 में आने वाली सभी एकादशी व्रत की तिथि और दिन बता रहे है।

LIVE TV