देउबा ने दिया इस्तीफा, केपी ओली होंगे नेपाल के नए प्रधानमंत्री

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के इस्तीफे के बाद सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष खड्ग प्रसाद शर्मा ओली देश के 41 वें प्रधानमंत्री पद की सपथ लेंगे। प्रधानमंत्री देउबा जनता को संबोधित करने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। वह राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को अपना इस्तीफा सौपेंगे।

देउबा ने दिया इस्तीफा

पिछले वर्ष प्रधानमंत्री चुने गए देउबा ने स्थानीय, प्रांतीय और संघीय विधानसभा के तीन सफल चुनाव कराए और संसद में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते अब नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सहयोग से खड्ग प्रसाद शर्मा (ओली) देउबा से यह पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं।

बता दें कि खड्ग प्रसाद शर्मा नेपाल के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहें हैं। 65 वर्षीय नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्ससवादी-लेनिनवादी) के वह नेता हैं। ओली नेपाल के नए संविधान के तहत दूसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। इससे पहले वह अक्टू बर 2015 से अगस्त  2016 के दौरान प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- बिहार उपचुनाव : राजद और कांग्रेस में सीटों पर बनी सहमति

गौरतलब है कि राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार,  इससे पहले गुरुवार को ओली ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। ओली को सदन में 30 दिनों के भीतर बहुमत साबित करना होगा।

कौन हैं ओली?

खड्ग प्रसाद शर्मा ओली ने 1970 में नेपाल कम्युानिस्टर पार्टी ज्वापइन की। उसके बाद से उनको कई बार जेल जाना पड़ा। 1987 में पार्टी की सेंट्रल कमेटी के मेंबर बने।

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल ने साधा पीएम पर निशाना, भाजपा ने कांग्रेस की झोली में डाला घोटाला

झापा संसदीय सीट से कई बार पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए। उनको भारत की तुलना में चीन का करीबी नेता माना जाता रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV