UP: बुखार और डेंगू से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, एक बेड पर दो से तीन मरीज भर्ती

उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप जारी है। यूपी के कई जिलों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं ध्वस्त हो गई हैं। हॉस्पिटल में बेड की कमी देखने को मिल रही है। आलम ये है कि एक बेड पर दो से तीन मरीजों का एक साथ इलाज किया जा रहा है। ये बुखार बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी के इलाकों में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है।

वहीं, डेंगू के आंकड़ों की बता करें तो यूपी में शुक्रवार को डेंगू के 219 नए मरीज पाए गए। जिसमें 21 मरीज लखनऊ के हैं। डेंगू से एक मौत भी दर्ज की गई है। जिसमें एक 4 साल की बच्ची ने दम तोड़ा है। वहीं, लखनऊ के करीब 30 घरों में लार्वा मिलने पर मकान मालिकों के खिलाफ नोटिस चस्पा किया गया है। जानें कहां कितने हैं मामले…

कानपुर
कानपुर जनपद में इसके मामले अधिक देखने को मिल रहे है। उर्सला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ.राम किशोर कटियार ने बताया, इस समय वायरल बुखार के मामले काफी आ रहे हैं और प्रतिदिन लगभग सभी ओपीडी में वायरल बुखार के 8-10 मरीज़ आ रहे हैं। कुल 100 मरीज़ प्रतिदिन यहां आते हैं।

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में वायरल बुखार के मामले सबसे अधिक आए हैं। बीते 24 घंटे में यहां 15 मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद डेंगू और वायरल बुखार से मरने वालों की संख्या 150 पहुंच चुकी है। यहां डेंगू और वायरल फीवर से बच्चे सबसे अधिक संक्रमित है।

गाजियाबाद
गाजियाबाद में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सीएमओं डॉ. भवतोष शंखधर के मुताबिक, यहां डेंगू के 21 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक मरीज जिला अस्पताल व बाकी निजी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां रोजाना औसतन 5 प्रतिशतन मामले सामने आ रहे हैं।

अगरा
आगरा में डेंगू के कुल करीब 35 मामले सामने है। इनमें से 14 मामले अब भी सक्रिय है।

महोबा
महोबा में इस बुखार ने अबतक चार लोगों की जान ले ली है। यहां वायरल बुखार के रोजना 25 मरीज भर्ती हो रहे हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती करीब 55 बच्चें निमोनिया और वायरल से संक्रमित हैं।

LIVE TV