
रिपोर्ट:- राकेश पंत
कोटद्वार। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली। जो मुख्य मार्गो से होते हुए तहसील परिसर में पहुंची। और राज्य सरकार ओर केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और उप जिला अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
यह भी पढ़ें:- गांवों को नगर पालिका में मिलाने के विरोध में ग्राम प्रधानों का विरोध प्रदर्शन
राष्ट्रीय मंच के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारी लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस एकत्रित होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे।
बता दे उत्तराखंड राज्य के 1 अक्टूबर 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना O. P.S.के बजाय नए पेंशन योजना N. P.S.के अधीन रखा गया है।
वहीं शिक्षक और कर्मचारियों का कहना है कि N. P.S. योजना शेयर मार्केट पर आधारित योजना है।
यह भी पढ़ें:-दशहरा महोत्सव की धूम, शहर में दर्जन भर कार्यक्रमों का आयोजन
सेवानिवृत्ति पर कितनी पेंशन मिलेगी इसका कोई पता नहीं है। जोकि कचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। वही शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना था कि अगर उनकी मांगों को ना माना गया तो वह उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।